Menu
blogid : 12846 postid : 1004782

बढ़ते वजन से परेशान रहने वाली यह लड़की बनी तीन साल में बॉडीबिल्डर चैंपियन

स्त्री दर्पण
स्त्री दर्पण
  • 86 Posts
  • 100 Comments

सपाट पेट, बाइसेप्स, ट्राइसेप्स वाली अश्विनी वास्कर हमेशा से ऐसी नहीं थीं. 2012 से पहले वे एक आम सी बेडोल और मोटापे की शिकार लड़की हुआ करती थी. लेकिन आज वे एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने की सोच रहीं हैं. जैसे किसी भी व्यक्ति के लिए शरीर को फिर से शेप में लाना एक दुष्कर काम होता है, अश्विनी के लिए भी था. मगर उनके जुनून के आगे यह दुष्कर कार्य एक रोचक खेल बन गया.


image1


अश्विनी महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र की रायगड़ की निवासी हैं. सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ फिशरी टेक्नॉलजी में पढ़ाई करते समय उनका काफी वजन बढ़ गया था. वे अपने बढ़ते वजन से परेशान थीं और उन्होंने जिम ज्वॉइन कर लिया. तब उन्हें नहीं पता था कि जल्द ही बॉडी बिल्डिंग उनका जुनून बन गया.


Read: मर्द भी कर सकेंगे उस दर्द का अनुभव जो प्रकृति ने सिर्फ स्त्रियों को दिया है


ब्रिटेन के अंग्रेजी अखबार मिरर के साथ सक्षात्कार में अश्विनी कहती हैं कि ‘ 2012 में मैने जिम ज्वॉइन किया. उत्साहवस मैं भारी वजन उठाने लगी और प्रोटीन से भरपूर आहार लेने लगी. धीरे-धीरे मेरा शरीर बेहद मजबूत हो गया.’


social1

2013 में उन्होंने एक पुरूष बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहुंची और निश्चय किया कि इस स्पोर्ट को वे गंभीरता से लेंगी. अपनी पहली प्रतियोगिता में वे पांचवें स्थान पे रहीं. अश्विनी का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है. वे अपने आगे की ट्रेनिंग के लिए प्रायोजक खोज रही हैं. Next…


Read more:

शरीर से लकवाग्रस्त और जीता तीन बार मिस्टर इंडिया का खिताब

कभी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाला यह क्रिकेटर आज है बॉडी बिल्डिंग चैंपियन

फुटपाथ पर सोने वाले इस बेघर बुजुर्ग ने बनाई है ऐसी बॉडी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh